Dear
Readers आज का Topic आप सभी के लिए बहूत ही Important है।
कुछ दिन पहले मेरे
बड़े पापा श्री उत्तम साहू जी का स्वर्गवास हो गया जिस कारण मैँ कोई भी पोस्ट नहीँ
कर पा रहा था, हम सबको उन्हेँ खोनेँ का बहूत दुख है।
मेरे बड़े पापा के
गुजरनेँ के बाद मेरा मन लगातार एक ही बात को दोहरा रहा था कि इस दुनिया मेँ जिसने
भी जन्म लिया है उसकी मौत अटल है,
चाहे वो एक आम किसान हो या कोई
करोड़पति। इस दौरान मैनेँ कई बार Steve
Jobs
की वो Speech सुनी
जो आज बहूत व्यक्तियोँ के जीवन मेँ बेहतरीन परिवर्तन ला रही है। Speech मेँ उन्होँने कहा है:-
"कोई मरना नहीँ चाहता यहाँ तक कि जो लोग स्वर्ग
जाना चाहते हैँ वो भी.. फिर भी मौत वो मंजिल है जिसे हम सब Share करते हैँ। आजतक इससे कोई बचा नहीँ है और ऐसा ही होना
चाहिये क्योँकि मौत ही इस जिँदगी का सबसे बड़ा
आविष्कार है, ये जिँदगी को बदलती है पुरान को हटाकर नये का
रास्ता खोलती है। और इस समय नये हम सब हैँ पर ज्यादा कुछ नहीँ कुछ ही दिनोँ मेँ हम
भी पुरानेँ हो जायेँगे और रास्ते से साफ हो जायेँगे।"
Friends सच मेँ मौत ही
इस जिँदगी का सबसे बड़ा आविष्कार
है। कई जगहोँ पर आपनेँ पढ़ा या सुना होगा कि इस छोटी सी जिँदगी का क्या होगा!! और
सच मेँ हमारी Life कितनी छोटी या
कितनी बड़ी है इसका निर्धारण हम कभी भी नहीँ कर सकते।
आपकी जिँदगी अनमोल
है, उससे भी बड़ी बात क्या आप अपनी Life को अनमोल जैसे शब्द का दर्जा दे रहे हैँ। क्या आप
अपनेँ अंदर की शक्तियोँ का सही उपयोग कर रहैँ।
दोस्तोँ मरनेँ के
बाद और कौन सी दुनिया होती है ये हम नहीँ जानते लेकिन किसी के मरनेँ के बाद इस
दुनिया मेँ क्या होता है हम सबको पता है। मरनेँ के बाद लोगोँ के बहूत से Comments देखनेँ मेँ आते हैँ।
जैसे-
श्रीमान्................
तो इस दुनिया से पार हो गये अब इसके बाकि के कर्जे तो बेचारे परिवार वालोँ को
चुक्ता करना होगा..।
श्रीमान................
तो मर गये अब उसकी बीवी को कोर्ट कचहरी के चक्कर काटनेँ पड़ रहे हैँ उसके बाल
बच्चोँ का क्या होगा।
श्रीमान................
की जान तो किडनी फैल होने से चली गई, चलो अच्छा
हूआ शराब पीकर बहूत गाली गलौच करता था।
श्रीमान................
की मौत Accident मेँ मर गया भगवान का सुकर है बहूत रिस्वत लेता
था और कड़वी बातेँ बोलता था अच्छा हूआ मर गया
..।
Dear
friends ऐसे हजारोँ Comments लोगोँ के मुँह से सुनने मेँ आते हैँ। पर मुझे पुरा
विश्वास है कि आप मरनेँ के बाद किसी के मुँह से भी इस Type के Negative
comments सुनना पसंद नहीँ
करेँगे। और मुझे पुरा विश्वास है आपनेँ अपनी श्रध्दांजली पहले से ही तय कर रखी है
यदि नहीँ की है तो नीचे यहाँ पर मैँ कुछ Line blank छोड़ता
हूँ।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------------------------
आप खुद समय निकालिये
और अभी से अपनीँ श्रध्दांजली तय कर लीजिये और ये जरूर लिखेँ कि यहाँ से जाने के
बाद आपके प्रति लोगोँ का रवैया क्या होगा!!
ये बातेँ बहूत जरूरी
हैँ इसलिये जरा सोचेँ कि क्या हम सब अभी उसी दिशा मेँ आगे बढ़ रहे हैँ जिस दिशा मेँ
एक दिन यहाँ से जाने के बाद लोग याद करेँगे। क्या आप Really अपनेँ दिल का काम कर रहे हैँ, वो काम जिसमेँ आपको मजा आ रहा है। ये इसी Type की ऐसी बाते हैँ जिससे आगे चलकर आपको लोग याद करेँगे।
क्या आप उसी Sector
मेँ आगे बढ़ रहे हैँ जिससे आपका Future एक
बेस्ट Point के साथ Connect हो। क्या
आपका वर्तमान काम आपके श्रध्दांजली वाले Point से मैच कर रहा
है जैसा कि आप आगे कैसे याद किया जाना पसंद करेँगे तो बधाई हो आप सभी को क्योँकि
बहूत कम लोग होते हैँ जिनके
वर्तमान कार्य से अच्छे Future का
निर्माण होता है और जिनके आज के काम से ही इस दुनिया से जाने के बाद अपना एक अलग
नाम होता है।
Acting की दुनिया के बादशाह मेँ कई वो सितारे जो इस
दुनिया को छोड़नेँ के बाद भी आज अपनी छाप यहाँ छोड़े हूये हैँ जिनमेँ कई महान हस्तियाँ
शामिल हैँ- Mr. राजेश खन्ना, प्राण, दारा सिँह, अमरीश पुरी, Mr. यशराज चोपड़ा जिन्होँने कई Hit फिल्मेँ बनाई।
ऐसे कई चहेते जिनके
नाम आज पुरे दुनिया भर मेँ फैले हैँ जिनके काम को आज पुरी दुनिया सराहती है।
इस Life मेँ आपका समय सीमित है इसलिये इसे किसी और की जिँदगी
जीकर व्यर्थ मत कीजिये। बेकार की सोँच मेँ मत फसिये, अपनी
जिँदगी को किसी और के हिसाब से मत चलाईये, औरोँ के
विचारोँ के शोर मेँ अपनेँ अंदर की आवाज को अपनेँ अंदर की Intuition को मत डूबनेँ दीजिये।
Article के अंत मेँ
यही कहना चाहूँगा इस Life के हर एक Movement को बेहतरीन तरीके से जीयेँ, वो काम करेँ जो आपको एक
बड़ा नाम दे। लोग आपको मरनेँ के बाद भी याद करेँ, हमेशा आपके
चाहने वालोँ को आपकी कमी महसुस हो और आप ऐसा काम करेँ कि आपका नाम आपके काम के बदौलत पुरे संसास भर मेँ जाना जाये।
इस Article से संबंधित एक बेहतरीन Quote-
यदि आप हर रोज ऐसा
जीयेँ जैसे कि ये आपकी जिँदगी का आखिरी दिन है तो आप किसी न किसी दिन सही साबित हो
जायेँगे।
आगे बढ़िये, जीतिये और अपना नाम रौशन करिये।
All The
Best..