Hello दोस्तों, आशा करते
हैं आप सब ठीक होंगे.
आपको यह जानकारी देते हुए हमे
बहुत खुशी हो रही है कि हमारीसफलता.कॉम पर अब एक नई सुविधा आप देखने वाले हैं.
साईट पर Daily Quotes का सिलसिला “आज का सुविचार” के माध्यम से आप सब देख पाएंगे.
एक
छोटा-सा विचार आदमी की जिंदगी में बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकता है. ‘आज का सुविचार’
की Category
साईट पर लगाने के लिए हमसे बहुत लोगों ने request किया है, हम यहाँ
नाम लेना चाहेंगे राजू कुमार यादव जी का जो कि
बिहार से हैं जिन्होंने न सिर्फ इसके लिए अपना मत रखा बल्कि समय-समय पर बेहतरीन
अनमोल विचार हमे भेजते रहे उसके लिए दिल से उन्हें आभार.
HSC पर आज का
सुविचार की सुविधा:- इसके माध्यम से हर दिन
एक सुविचार हमारीसफलता.कॉम पर पोस्ट की जायेगी. जिसे आप सब साईट के right side में
देख पाएंगे.
‘आज का सुविचार’ में शामिल कैसे हों? :-
नोट- आप महापुरूष, सज्जन, जो
आज सफल हैं उनके विचार हम तक पहुचायेंगे. स्वयं का सुविचार भी यहाँ शामिल किया
जायेगा. सुविचार किसके द्वारा है सही नाम के साथ ही भेजें.
सुविचार पब्लिश होने के बाद
अपना नाम यहाँ देखें.
नोट- तकनीकी खराबी के कारण किसी दिन सुविचार पोस्ट करने में असुविधा हो सकती है... खेद है!
Related Posts:-
5.
हार न मानिए आगे बढिए और जीतिए